पहली बार सारंगी से सांवरिया सेठ के दर्शन करने पैदल यात्रियों को दल हुआ रवाना ।... पैदल यात्रियों का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर दी विदाई ।....

 



News@ सुरेश चन्द्र परिहार। 


 राजस्थान मंडफिया के प्रसिद्ध  श्री सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए 20 भक्तों का दल सुबह 7 बजे पैदल रवाना हुआ ,यात्रा शुरू करने से पहले नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर, माताजी मंदिर, बस स्टैंड अंबे माताजी मंदिर, होते हुए खेड़ापति हनुमान जी से बल लेकर  पैदल रवाना हुए 

पैदल जा रहे सभी भक्तों का बस स्टैंड स्थित माताजी मंदिर पर जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार, सत्यनारायण अग्रवाल, श्रमजीव पत्रकार संघ  पेटलावद तहसील अध्यक्ष संजय उपाध्याय, पत्रकार साथी सुरेश परिहार, धर्मेंद्र प्रजापत, मुकेश लोहार,एवं नगर वासियों द्वारा पुष्प माला पहना कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।

*पैदल यात्रा दल में*

जितेंद्र पाटीदार, शुभम पाटीदार, राकेश पाटीदार, राकेश सिंह गजनी खेड़ी, कमल पाटीदार, जितेंद्र गोपाल पाटीदार, बिल्लू पाटीदार, धीरेंद्र दिलीप पाटीदार, दीपक दादा, अनिल कुड़ी वाला, कुलदीप भोला पाटीदार, बंटू लाला, अमन दादा, धीरज भाटी,  कैलाश पाटीदार, मोतीलाल पाटीदार, राजेंद्र गहलोत, भोला जालमपुरा सांवरिया सेठ के भक्त शामिल है।

पैदल यात्री जितेंद्र पाटीदार ने बताया हमारी यह पैदल यात्रा सारंगी से सांवरिया जी मंदिर तक करीब 300 किलोमीटर की यात्रा रहेगी प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर पैदल चलकर 5 या 6 दिन में सांवलिया सेठ के दर्शन कर लेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.