News@ सुरेश चन्द्र परिहार।
पेटलावद विधानसभा के सारंगी मंडल में स्वयं.दिलीप सिंह जी भुरिया के सखा पुर्व जनपद अध्यक्ष स्वयं. खीमा जी डामर पोलारुंडा की पत्नी श्रीमती गेंदी बाई डामर ओर युवा मोर्चा मंडल महामंत्री लालसिंह डामर की दादी जी के स्वर्गवास होने पर संवेदना व्यक्त करने कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरियाओर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर ने शोकाकुल परिवार पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की ओर परिवार से हाल जानें।
करवड़ में घटित घटना
अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन करने गए करवड़ निवासी विशाल ( संदीप) पिता अशोक शर्मा की डुबने से मौत हो गई थी के घर भी शोकाकुल शर्मा परिवार के बिच माननीय कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने जा कर शोक संवेदना व्यक्त की ओर दिवंगत के पिता से चर्चा की हिम्मत बंधाई ओर अपनी व सरकार की तरफ से जों भी मदद होगी दिलाने का हर संभव प्रयास करुंगी ओर परिवार का सांत्वना प्रदान की इस अवसर पर सारंगी मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़, विधानसभा संयोजक हैमंत भट्ट, जनपथ अध्यक्ष रमेश सोलंकी
सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश गणावा, पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री पवन गुर्जर, वरिष्ठ नेता परमानंद पाटीदार, मिडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार,अग्नि नारायण सिंह राठौर,हैमेन्द्र सिंह राठौर,दिपक पाटीदार,भेरु भाई सरपंच बरवेट, ईश्वर गामड़ सरपंचक्ष मांडन , जितेंद्र गेहलोत सारंगी,गलिया डामर , निलेश पाटीदार, आशाराम पाटीदार,पप्पू डामर, गोपाल गरवाल ,कालु मैडा,कालु डांगी , गोवर्धन लाल बावलचा,ओर भाजपा के जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए