लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर का दस दिवसीय गणेशोत्सव धूम धाम से मना और भगवान को भाव विभोर हो कर विदाई दी.... पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा भी पहुंचे महाआरती में।....



News@हरिश राठौड़

 पेटलावद।लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर द्वारा दस दिवसीय लायंस गणेशोत्सव का आयोजन कर अंतिम दिन भगवान गणेश को हर्षोउल्लास के साथ विदाई दी। इस आयोजन में दस दिन तक सेवा गतिविधि करने वालों के सम्मान के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ हस्तियों ने इस मौके पर महाआरती और प्रसादी का लाभ लिया। इसी क्रम में पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य विक्रम मेड़ा, ब्लाक कांग्रेेस अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार, मन्नालाल हामड़, भरत मुलेवा,  आशीष मुथा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता, डाक्टर, पत्रकार, दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सेवा भारती, भाजपा पेटलावद मंडल, निलकंठेश्वर कालोनी महिला मंडल, लायंस क्लब सेंट्रल, शिक्षक व अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रतिदिन महाआरती और महाप्रसादी का लाभ लिया गया।

इस आयोजन में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के साथ नया बस स्टेंड गणेशोत्सव समिति ने भी सहयोग प्रदान किया। मूर्ती स्थापना से लेकर विसर्जन तक प्रतिदिन के आयोजन में सभी सदस्यों ने बड़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसके तहत अंतिम दिन भगवान की शोभायात्रा निकालकर भगवान की मूर्ती का विसर्जन स्थानीय पंपावती नदी में उत्साह उमंग के साथ किया गया। विदाई के समय श्रद्वालु भाव विभोर हो गये, और भगवान से परिवार, समाज, नगर,प्रदेश, देश व पूरे विश्व के लिए सुखी रहने की कामना करते हुए भगवान को विदाई दी।आयोजन में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष लायन जीवन भंडारी, अनिल शर्मा, रविराज पुरोहित, सुरेश प्रजापति, वीरेंद्र भट्ट,धर्मेद्र वैरागी, राजेश सिंधराज, दिलीप पाटीदार, सुनिल राठौड, प्रवीण पंवार, नवीन वैरागी,दीपक सोलंकी आदि ने सहयोग प्रदान किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.