बबूल का पेड़ गिरने से करीब 1.30 घंटे तक जाम रहा थांदला-बदनावर रोड़....ग्रामीणों की तत्परता से हटाया गया पेड़ और खुला जाम.....

 





 News@ सुरेश चन्द्र परिहार 

मंगलवार सुबह थांदला-बदनावर मार्ग पर अचानक एक बड़ा बबूल का पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

घटना की सूचना मिलते ही पास के ग्रामीण कसरबर्ड़ी सरपंच पवन डामोर , धर्मेन्द्र डामोर, बालाराम डामोर, दशरथ गरवाल, रामलाल गरवाल, JCB वाला रामसागर डामोर , भुरालाल, नानालाल सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाई और पेड़ को हटवाने का कार्य शुरू किया। लगभग 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ हटाया गया और यातायात पुनः सुचारु हुआ।

गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अचानक पेड़ गिरने से वाहन चालक और यात्री कुछ देर परेशान जरूर हुए, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से आवागमन शुरू हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.