सोयाबीन कटाई के लिए दातेंडे तैयार करने के लिए लग रही भीड।...



News@ हरीश राठोड 

 पेटलावद।    सोयाबीन के कटाई की सीजन प्रारंभ होते ही कटाई के लिए प्रयोग में आने वाले दातेडा की मांग और औजार को धार करवाने के लिए लुहार की दुकानों पर भीड लगने लगी है।नगर में इन दिनों औजार को तैयार करवाने के लिए लगभग हजारों की संख्या में किसान सुबह से शाम तक नगर में आ रहे है। नगर के जगदीश रामलाल लौहार ने बताया कि प्रतिदिन 300 से 400 दातेंडे की धार की जा रही है। जिस के चलते दिन भर ग्रामीणों की भीड लगी रहती है।

क्षेत्र के मजदूर सोयाबीन की कटाई के लिए विशेष रूप से मालवा क्षेत्र में जाते है। यह 15 दिन का अल्प पलायन होता है। जिसमें मजदूर सोयाबीन कटाई के लिए मालवा में जाता है। जहां पर वे खेत खलियान को एक मुश्त कटाई के लिए रख लेते है। जिसमें पूरा परिवार दिन रात जुट कर कटाई करता है। जिसके लिए एक एक परिवार को कई दातेडों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए मजदूर वर्ग अभी से तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में भी सोयाबीन की ओर किसानों का रूझान बढ गया है। जिसके लिए यहां भी औजारों की जरूरत पडती है। किसानों का कहना है कि हर वर्ष सोयाबीन की कटाई के पहले दातेडा व अन्य औजारों पर धार लगवाना पडती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.