संघ के शताब्दी वर्ष पर नगर में 3 अक्टूम्बर को भव्य पथ संचलन की तैयारियां।.... एकत्रीकरण,संचलन का अभ्यास, मोहल्ला बैठके, पंजीयन और गणवेश की तैयारियां जोरो पर।....

 



News@हरिश राठौड़


 *पेटलावद।* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर संघ के द्वारा लिये गये संकल्पों को हर हिंदू परिवार तक पहुंचाने के लिए हमारे स्वयंसेवकों को नगर सहित क्षेत्र के हर परिवार तक पहुंचना है और उन्हें एक जुट कर राष्ट्र शक्ति के निर्माण में सहयोग लेना है। शताब्दी वर्ष के अवसर पर निकलने वाला पथ संचलन भव्य और सभी परिवारों को जोडने वाला बने। उक्त बात संघ के जिला प्रचारक रजक चौहान ने नगर में विशाल एकत्रीकरण में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहीं।

श्री चौहान ने डॉ. हेडगेवार जी के जीवन का परिचय देते हुए बताया गया कि आज से 100 वर्ष पूर्व डॉ. साहब ने एक संघ की शाखा से जिसमें 4 से 5 लोग जुडे थे के साथ शुरूआत की थी। आज संघ परिवार का वट वृक्ष इतना विशाल हो चुका है कि वह केवल भारत ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है।

श्री चौहान ने बताया कि कई बार संघ पर प्रतिबंध लगे और कई प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियां निर्मित हुई किंतु स्वयंसेवकों ने संघ का साथ नहीं छोडा और राष्ट्र सेवा में समर्पित रहे। इस प्रकार संघ प्रतिकूल परिस्थितियों से निकलकर अनुकुल परिस्थितियों में पहुंचा है। आज हमें संघ के शताब्दी वर्ष पांच परिवर्तनों पर विशेष ध्यान देना है।

इस मौके पर नगर के सैकडों युवा और वरिष्ठ संघ के स्वयं सेवक उपस्थित रहे। जहां पर शताब्दी वर्ष को लेकर संघ के द्वारा किये जा रहे जनजागरण को लेकर चर्चा की गई।

इसमें मुख्य रूप से शताब्दी वर्ष पर नगर व क्षेत्र के हर हिंदू परिवार तक पहुंचकर उन्हें संघ के शताब्दी वर्ष के बारे में बताना और आगामी 3 अक्टूम्बर को नगर में निकलने वाले भव्य पथ संचलन में अधिक से अधिक परिवारों को जोडना।


 *अभ्यास पथ संचलन भी निकला।* 


बैठक के पश्चात उपस्थित सैकडों कार्यकर्ताओं ने नगर में अभ्यास पथ संचलन निकालकर आमजन तक यह संदेश पहुंचाया की 3 अक्टूम्बर को नगर में विशाल पथ संचलन निकलने वाला है। जिसमें नगर के हर परिवार के सदस्य को अपनी उपस्थिति देना है। पथ संचलन सांदीपनी स्कूल से प्रारंभ हो कर मुख्य मार्गो से होता हुआ पुनः स्कूल परिसर में पहुंचा।


 *बैठक व पंजीयन जारी।* 


 इसके साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा मोहल्ला बैठक कर गटनायकों के माध्यम से नगर के हर घर तक पहुंचकर पंजीयन किया जा रहा है और पथ संचलन हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही संचलन के अभ्यास भी जारी है। पथ संचलन को लेकर प्रतिदिन गतिविधियां चल रही है। जिसमें कई माध्यमों से नगर के हिंदू परिवारों को जोडने के प्रयास चल रहे है।

संघ के द्वारा अपील की गई है कि संघ के शताब्दी वर्ष पर नगर के हर परिवार से एक न एक सदस्य जो की 18 वर्ष से अधिक आयु का हो वह पथ संचलन में भाग ले और इस गौरवशाली क्षण का सहभागी बने। यह भव्य पथ संचलन 100 वर्ष में पहली बार निकलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.