मध्य प्रदेश के बिजली विभाग में कार्यरत झाबुआ अलीराजपुर जिले के समस्त आउटसोर्स कर्मचारीयों को विभाग में समायोजन करने हेतु ज्ञापन सौंपा।....

 


सारंगी सुरेश चन्द्र परिहार।


सारंगी मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन जो कि भारतीय मजदूर संघ संबंधता प्राप्त संगठन के आव्हान पर दिनाँक 15-9-2025 दिन सोमवार को प्रदेश व्यापी ज्ञापन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ऊर्जा मंत्री के नाम से सौंपा गया। जिसमें झाबुआ व अलिराजपुर जिले में भी ग्यापन दिया व संगठन द्वारा सरकार से मांग की गई हैं कि ऊर्जा विभाग में नवीन स्वीकृत पदों पर विभागीय परीक्षा लेकर बिजली विभाग में कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों का समायोजन किया जाये एवं शेष बचे पदों पर भर्ती की जाएं। बता दे कि ऊर्जा विभाग ने कुछ दिन पूर्व 49263 नवीन पद स्वीकृत किए थे जिसमें आगामी तीन वर्षों में नवीन पदों में नियमित भर्ती करने की योजना हैं। संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया कि मध्यप्रदेश में बिजली विभाग में 45000 से भी अधिक आउटसोर्स कर्मचारी (जो पूर्ण अनुभवी )लगातार कई वर्षों से कार्यरत हैं ऐसे में नवीन भर्ती होने से हजारों कर्मचारियों पर रोजगार का संकट आ जाएंगा । हमारा सरकार से निवेदन हे कि ,इन्हीं कर्मचारियों को  विभागीय परीक्षा लेकर विधुत कंपनियों में समायोजन करने से ऊर्जा विभाग को योग्य और अनुभवी कर्मचारी मिलेंगे जिससे उपभोक्ता को बेहतर सेवा मिल सकेगी। ज्ञापन के दौरान संगठन में जिले के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित  हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.