थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
भारतीय पत्रकार संघ AIJ देश का एकमात्र निष्पक्ष, बेखौफ, एवं सकारात्मक पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाला व देश के 22 से ज्यादा राज्यों में वर्तमान में वृहद स्तर पर हजारों कलमकारों की एक सशक्त टीम के रूप में सामूहिक रूप से कार्य करने वाला भारतीय पत्रकार संघ आज देश में अव्वल स्थान पर है जिला झाबुआ से जन्मे इस संगठन को वटवृक्ष का रूप देने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सैन की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़ की सहमति से इकाई थांदला में सर्वानुमति से नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा को जिला संरक्षक के पद पर मनोनीत किया एवं वरिष्ठ पार्षद एवं गौ रक्षा समिति के जिलाअध्यक्ष राजू धानक को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया वही हर दिल अज़ीज़ कादर शेख को जिला कोषाध्यक्ष एवं संगठन में पहली बार मातृ शक्ति को भी दायित्व सौंपा गया इसके तहत नगर की प्रथम महिला पत्रकार नीलिमा डाबी को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति पर पत्रकारों में हर्ष है वहीं जिले के सामाजिक संगठन,जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
आज इस नियुक्ति के अवसर पर AIJ की बैठक में संघटन के जिलाध्यक्ष श्री हरीश राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं थांदला इकाई अध्यक्ष विवेक व्यास के आतिथ्य में की गई जिसमें AIJ के पेटलावद , मेघनगर, झाबुआ, बामनिया, के पत्रकार सहित पत्रकार सुधीर शर्मा, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, राजू धानक,कादर शेख, प्रीतीश शर्मा, राजू राठौड़, इमरान खान, नीलिमा डाबी, उपस्थित थे सभी ने करतल ध्वनि से नव नियुक्त पदाधिकारी का स्वागत सम्मान कर बधाई दी कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रीतीश शर्मा ने किया वही आभार पत्रकार इमरान खान ने माना।