News@ सुरेश चन्द्र परिहार।
नगर के गरबा पंडाल में भी रौनक लगातार बढ़ रही है प्रमुख गरबा पंडाल बस स्टैंड स्थित नव दुर्गा उत्सव समिति माताजी मंदिर परिसर में प्रतिदिन महा आरती एवं गरबा आयोजन हो रहा है,महिलाओं पुरुषों और युवाओं की भागीदारी देखी जा रही है छोटे-छोटे बच्चे भी पिछे नहीं है वे भी इसमें गरबा खेल रहे हैं गरबा की धुम मचि हुई है पूरा नगर नवरात्री के गरबा उत्सव के रंग में रंगा हुआ है
जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के का गरबा उत्सव समिति पालन करते हुए देर रात तक चलने वाले गरबे रात्री 11 बजे तक ही खेले जा रहे हैं नगर के बस स्टैंड के माता की भक्ति के लिए गरबा पंडाल सजाए गए हैं यहां पर रह नगर वासियों द्वारा प्रतिदिन गरबा रास किया जा रहा है गरबा देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है सार्वजनिक नवरात्रि समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रतिदिन फ़रियाली महा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है
सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे अपने दल बल के साथ पूरे नगर में भ्रमण कर रहे हैं गरबा पंडालो में विशेष ध्यान दे रहे हैं।