News@ सुरेश चन्द्र परिहार।
33 के मठमठ सब स्टेशन हेतु 33 कैव्हि लाइन नवीन में खड़ी की गई है जो छावनी फाटा से होते हुए मोहनपुरा, मोटापाडा़ ,हत्नीपड़ा प्रतापपड़ा ,पचरुंडी होती हुई मठमठ सब स्टेशन पर गई है ।
इस लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है इसलिए इस 33 कैव्हि लाईन में विद्युत प्रवाह कभी भी शुरू हो सकता है , अतः आसपास क्षेत्र के सभी आम नागरिकों को व कृषक एवं भाईयों को इस सूचना के माध्यम से यह सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 29/9/2025 सोमवार को शाम 4:00 बजे से 33 कैव्हि लाईन में विद्युत प्रवाह कभी भी शुरू हो सकता है अतः कोई भी व्यक्ति में बिजली पोल पर नहीं चढ़े और ना ही छुए तथा अपने पशुओं को भी पोल और स्टेशन से दूर रखें ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। ओर आप व आपके पशु सुरक्षित रहे।