News@ हरीश राठोड
पेटलावद - स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद पेटलावद द्वारा दिनांक 17 सितबंर से 02 अक्टुबंर 2025 तक विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है अभियान अंतर्गत दिनांक 23.10.2025 को निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले जल स्त्रोतो के समिप विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें जल स्त्रोतो के समिप जम रही गाद एवं नालो कि सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुवें बताया गया कि अभियान अंतर्गत आगे भी निकाय द्वारा सामुदायिक वृक्षारोपण, स्वच्छता श्रमदान एक दिन, एक घंटा, एक साथ, नशा मुक्ति अभियान की विभिन्न गतिविधिया, जनजागरूता हेतु सामुदायिक सफाई अभियान एवं अन्य प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन किया जावेंगा।
 


 
 
 
 
 
