News@ सुरेश चन्द्र परिहार।
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी पर शुक्रवार को करवा चौथ पर मनाया गया इस दौरान नवयुग युगलोम में खासा उत्साह देखने को मिला सुहागिन महिलाएं व्रत रखा शुक्रवार सुबह सूर्योदय से शाम को चांद निकलने तक महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना की चतुर्थी माता और गणेश जी की पुजा अर्चना कर रात्रि में चांद के दर्शन कर चांद को अर्घ अर्पित कर पति के हाथों से पानी पि कर वृत खोला इस वृत नवयुल में खासा उत्साह देखा गया , कुछ स्थानों पर सामुहिक रूप से करवा चौथ का वृत मनाया गया।करवा चौथ व्रत के अनेक प्रकार के आयोजन भी किये, महिलाओं ने पारंपरिक रूप से सौलह श्रंगार कर अपने पति के लम्बी उम्र ओर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ मां करवा चौथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की।पर्व को लेकर दिन भर बाजार में भारी भीड़ रही और करवा,छलनी, एवं महिलाओं के श्रंगार सामग्री ओर साड़ी की दुकानों पर भारी व्यापार रहा।