News@सुरेश चन्द्र परिहार।
सारंगी मंडल में आज 33/11 केवी उपकेन्द्र मठमठ अंतर्गत सारंगी वितरण केन्द्र का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी के करकमलों से शुभारंभ किया गया, सुश्री निर्मला भूरिया ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया ओर कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनता ने अपनी लाड़ली विधायक का स्वागत किया।
2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस उपकेन्द्र से क्षेत्र के 17 ग्राम — मांडन, मांडन, डोर,नाहरपुरा, हथिनीपाड़ा, प्रतापपाड़ा, पोलारुंडा , गुणावद, कालारेगा, बलियापाड़ा, आमलीपाड़ा, केलकुई, तीखी, धावड़िया , कामठिया, बनियाखेड़ा, हनुमंतिया , हिम्मतगढ़ आदि क्षेत्र के किसानों व 3800 सौं उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निरंतर विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। ओर इतने समय से कम वाल्टेज कि समस्या से जूझ रहे थे कों अब कम वाल्टेज कि समस्या से निजात मिलेगी अक्त उदगार माननीय कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहें, और यह भी कहा कि मेरे क्षेत्र के विकास के लिए जो होंगा वह हर संभव पुरा करने का प्रयास करुंगी और साथ ही जनपद अध्यक्ष रमेश भाई सोलंकी,वरिष्ठ भाजपा नेता नविन सिंह राठौर, और भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैमंत भट्ट व पुर्व जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी ने भी उपस्थित जन को सम्बोधित किया
ओर स्वागत भाषण एम पी ई बी के जिला अधिकारी मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़ ने दिये
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रमेश भाई गुर्जर, परमानंद पाटीदार, सारंगी मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़,पुर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र गेहलोत, पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री पवन गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश गणावा,फुन्दि बाई मैडा़ ,मठमठ सरपंच हुकलि बाइ भुरिया,सरपंच प्रतिनिधि नानुराम भुरिया , महामंत्री रामचन्द्र भुरिया,मिडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार,लाल सिंह डामर, , सत्यनारायण गुर्जर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुखराम परमार,हैमेन्द्र सिंह राठौर, जयराज भट्ट, अनिल बम्बोरी, करवड सरपंच विकास गामड़,दिनेश मुणीय,माडन सरपंच, निलेश पाटीदार माड़न , हनुमंतया सरपंच,गुणावद सरपंच,महुवडी पाडा सरपंच,बरवेट सरपंच,गंगाखेडी सरपंच कालिबाई जितेंद्र भाभर,मोर सरपंच मुकेश कटारा अर्जुन डामर , रुणजी सरपंच कालिबाई, दिनेश बलियापाडा,आदि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।