चोरों ने मंदिर भी नहीं छोड़ा, दो युवक आए चोरी की घटना CCTV में कैद....

 


News@हरिश राठौड़

पेटलावद। नगर के अंबिका चौक में स्थित राठौड़ समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर में  दो युवकों ने महज एक मिनिट के अंदर ही भगवान के मुकुट सहित अन्य जेवरात चुरा लिए। घटना रविवार शाम 7: 45 बजे की इस दौरान मंदिर के पुजारीजी ध्यान साधना में लीन थे। उन्हें यह अहसास ही नहीं हुआ कि यहां चोरी हो गई है। वे  सुबह जब पूजा करने आए तो भगवान् के जेवरात गायब मिले तो समाजजनों को सूचना दी गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है ।पुलिस अब नगर के सीसीटीवी खंगाल कर जांच में लगी है।


पेटलावद के अंबिका चौक पर स्थित राठौड़ समाज के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुई इस घटना ने एक बार फिर चोरों की निडरता दिखाई दी है ।

पुजारी कृष्णकांत शुक्ला ने बताया कि जब वे साधना में लीन थे, तब यह घटना हुई। चुकी बाहर मंदिर पर आरती हो रही थी इसी के साथ भक्तों का यहां दर्शनार्थ आना जाना लगा रहता है। इसीलिए इस ओर ध्यान नहीं गया और मंदिर के द्वार बंद कर वे घर चले गए।

लेकिन सुबह जब मंदिर आए तो घटना के बारे में जानकारी मिली

सूचना मिलने पर अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़ , दीपक राठौड़, शिवा राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पूरा घटनाक्रम cctv में कैद हो गया है।पुलिस ने मंदिर पर पहुंचकर आस पास के cctv  कैमरे खंगाल रही है। अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि इस घटना में चांदी का मुकुट एवं अन्य जेवर करीब 500 ग्राम की चोरी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.