News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। शरद पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा परिसर में रास पंचाध्यायी कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कथा दिनांक 6 अक्टूबर की रात्रि 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक परम राधा भक्त सुश्री वैष्णवी भट्ट के मुखारविंद से संपन्न होगी।
कथा प्रवक्ता सुश्री वैष्णवी भट्ट ने बताया कि शरद पूर्णिमा की पावन रात्रि में रास पंचाध्यायी कथा का श्रवण भक्तजनों को सांसारिक विकारों से मुक्त कर प्रभु शरणागति तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अवसर पर कथा का विशेष महत्व माना गया है।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर में प्रथम बार इस प्रकार की कथा का आयोजन हो रहा है। अतः अधिक से अधिक श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा अमृत का श्रवण करें तथा मध्यरात्रि 12 बजे महाआरती और महाप्रसादी का लाभ प्राप्त करें