थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपसंचालक कृषि जिला झाबुआ श्री N.S. रावत, कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जगदीश मौर्य, जनपद पंचायत थांदला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बराड़िया, HDFC बैंक रतलाम से क्लस्टर मैनेजर गौरव वर्मा, HDFC बैंक थांदला मैनेजर जितेंद्र मालवीय, पशुपालन विभाग थांदला से VAS महेश खराड़ी, DSC मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के रीजनल इंटीग्रेटर रवि सिसोदिया, तथा डिस्ट्रिक्ट इंटीगेटर एवं टीम लीडर श्री कमलेश रजत उपस्थित रहे।
कार्यशाला मे डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर 1994 से प्राकृतिक संसाधनों के सहभागितापूर्ण प्रबंधन के लिए ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करता है। वर्तमान में डीएससी भारत के 4 राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के 20 जिलो में, 30 विकास खंडो मे 1200 से अधिक गांवों में 4.50 लाख परिवारों के साथ सीधे जुड़कर कार्य करता है। गाँव में जल सुरक्षा विकसित करने के लिए और बेहतर आजीविका का सर्जन करने के लिए, वाटरशेड डेव्लपमेंट प्रोजेक्ट्स, सहभागी सिंचाई प्रबंधन कार्यक्रम और टिकाऊ कृषि परियोजनाओं का कार्यान्वयन कर रहा है।
इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एवं एचडीएफसी बैंक परिवर्तन CSR के सहयोग से “मध्यप्रदेश के झाबुआ और आलीराजपुर जिले की 50 गावों में सहभागी प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के माध्यम से NTFP (गौण वन उपज), कृषि मूल्य शृंखलाओं से आदिवासी समुदायों की आजीविका वृद्धि कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के मिशन एवं विजन की जानकारी दी गई और उपस्थित महिला एवं पुरुष किसानों को संस्था के प्रमुख कार्यक्षेत्रों से अवगत कराया गया। इस शुभारम्भ कार्यक्रम में थांदला मेघनगर तहसील के 30 गांव के सरपंच, तड़वी पटेल और स्व सहायता समूह के लीडर आदि 150 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।
संस्था द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे मुख्य कार्यक्षेत्र इस प्रकार हैं:
पशु सखी कार्यक्रम
नॉन-टिंबर फॉरेस्ट प्रोडक्ट (NTFP)
सस्टेनेबल एग्रीकल्चर
जैविक एवं प्राकृतिक खेती
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM)
एग्री वैल्यू चेन विकास
कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद DSC अलीराजपुर टीम लीडर
हरीश डामोर ने माना कार्यकरम का संचालन कमलेश रजत प्रोजेक्ट मेनेजर झाबुआ न्रे किया