News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के सेवा सप्ताह की शुरुआत चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क खिचड़ी का वितरण, गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण व स्वच्छता में श्रमदान कर की गई।
इस अवसर पर झोंन चेयरमैन नीलेश पालीवाल, लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड मुख्य रूप से मौजूद थे। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने धरातल पर काम करते हुए बगीचे में श्रमदान करते हुए पूरे बगीचे की सफाई की। वहीं गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को याद किया।
लायंस क्लब ने स्वच्छता को लेकर गांधी जी के सपने के साथ काम करने का संकल्प लिया है। लगातार आठ दिनों तक विभिन्न सेवा गतिविधियां लायंस क्लब नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पादित करेगा। इस अवसर पर रजनीकांत शुक्ला, दीपेश छजलानी, आलोक चौहान, निलेशचंद्र कुशवाहा, नीलेश भट्ट, अनुराग गौड़, हेमन्द्रसिह डाबड़ी
मुख्य रूप से मौजूद रहे।