ब्राह्मण समाज में आक्रोश, आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग ....... ज्ञापन सौंप और पुतला दहन कर अशोभनीय टिप्पणी की निंदा की ...



News@ हरिश राठौड़

 पेटलावद।  ब्राह्मण समाज की महिलाओँ के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते पेटलावद तहसील के समस्त ब्राह्मण समाजजन ने ब्राह्मण समाज तहसील पेटलावद के तत्वाधान मे मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल यादव के नाम नायब तहसीलदार सुश्री अंकिता भिड़े को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।इसके साथ ही संतोष वर्मा का पुतला दहन कर निंदा की गई।


 ज्ञापन में क्या कहा 


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश के उच्च प्रशासनिक पद पर आसीन अधिकारी द्वारा समाज की मातृशक्ति के प्रति अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि संपूर्ण समाज की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। समाजजन ने कहा कि ऐसे वक्तव्य से यह प्रतीत होता है कि संतोष वर्मा अपने संवैधानिक दायित्व और प्रशासनिक पद की गरिमा को भूल चुके हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि भारत की इसी पवित्र भूमि पर चाणक्य जैसे महापुरुष जन्मे जिन्होंने अहंकारी शासकों को भी विनम्रता का पाठ पढ़ाया था। ऐसे में किसी भी समुदाय या समाज पर अभद्र टिप्पणी करना संप्रभु भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है, जिसका समाज सख्त विरोध करता है।


 पद से हटाने की मांग 


ब्राह्मण समाज ने मांग की कि संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से पदच्युत/निलंबित कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अधिकारी पद की गरिमा के विपरीत इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान देने से पहले सौ बार विचार करे। समाज ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संपूर्ण समाज आंदोलन के लिए विवश होगा।


 पुतला दहन किया गया। 


ज्ञापन सौंपने के पश्चात समाजजन ने साईं मंदिर चौराहे पर संतोष वर्मा का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के महिलाएं, पुरुष और युवा उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में ब्राह्मण एकता का परिचय देते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर समाज अध्यक्ष मनोज जानी राष्ट्रीय परशुराम सेना जिलाध्यक्ष रविराज पुरोहित, महिला विंग अध्यक्ष संगीता त्रिवेदी, युवा विंग अध्यक्ष अंशुल व्यास, महेश व्यास,कैलाशचंद्र शुक्ला,  सुनिल जानी, वीरेंद्र भट्ट, पंकज दवे, वेंकट त्रिवेदी, अशोक रामावत, राजेश पालीवाल,योगेश शर्मा, देवेश त्रिवेदी, शैलेंद्र दवे, जितेंद्र भट्ट,जगदीश जानी, श्रवण दवे, लक्की त्रिवेदी,मुकुंद भट्ट, देवेंद्र पुरोहित, गौरव जानी, आदित्य भट्ट, दयाराम शर्मा, राकेश शर्मा सहित महिला शक्ति में लता जानी,  रश्मी दवे, नीता दवे, किरण जोशी, अविका जोशी सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जीवन भट्ट द्वारा किया गया। ज्ञापन का वाचन सुश्री इशिता भट्ट ने किया तथा अंत में समाज के अध्यक्ष मनोज जानी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.