ग्रामीण युवक का आशियाना जला, मदद के लिए आगे आए सरपंच भूरिया...





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 



थांदला तहसील के समीप स्थित ग्राम बेड़ावा में शुक्रवार को सुबह लगभग 9 बजे ग्राम बेड़ावा के देवदा ऑटो पाट्र्स के संचालक बालू देवदा की ऑटो पाट्र्स व गैरिज की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बालू देवदा का दुकान व घर एक ही होने के चलते दुकान  ने भीषण रूप ले लिया तथा देखते ही देखते आग की लपटें घर तक पहुंची। बालू देवदा ने अपने परिवार को जैसे तैसे बचाया। इस आगजनी में बालू देवदा की दुकान में रखे ऑटो पाट्र्स का सामान, इलेक्ट्रिकल उपकरण, फर्नीचर, घरेलू सामान, अनाज जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में बालू देवदा को लाखों रुपए की क्षति हुई। गौरतलब है कि बालू देवदा का आय का स्त्रोत एकमात्र दुकान थी, जो जलकर राख हो गई व बालू देवदा के सपने भी जल गए। बालू देवदा की मदद  करने के लिए बेड़ावा सरपंच वीरसिंह भूरिया आगे आए। सरपंच वीरसिंह भूरिया ने मदद के तौर पर अपनी ओर से 51,00 रुपए, कंबल पीडि़त परिवार को भेंट किए तथा जब तक पीडि़त बालू देवदा व उनके परिवार के लिए एक अस्थाई झोपड़ी बनाकर भी दी, ताकि वह अपने परिवार के साथ रह सके इसके पूर्व पीडि़त के घर, दुकान में जैसे ही आग लगी आसपास के रहवासियों ने फायर बिग्रेड पर तत्काल इसकी सूचना दी, लेकिन जब सब कुछ खत्म हो चुका था। गरीब परिवार के सपने उजाड़ चुके हैं। सरपंच भूरिया ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.