पेटलावद के असलिया में बिजली का करंट लगने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौत....

 



News@हरिश राठौड़

 पेटलावद।क्षेत्र के असलिया गांव में शुक्रवार सुबह मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत जेमाल पिता लालू गामड़ (45) की  करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब जेमाल गांव में बिजली की लाइन सुधारने का काम कर रहे थे।

आक्रोशित परिजन शव को लेकर पेटलावद स्थित ग्रिड पर पहुंचे। एवं दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एसडीओपी सहित राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।


जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे असलिया में तालाब के अंदर लगी एक डीपी  पर हुआ। मृतक जेमाल गामड़, जो कोदली गांव के धर्मेंद्र के साथ लाइन सुधारने के काम में लगे थे, खंभे पर चढ़े हुए थे।

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि मरम्मत के लिए कथित तौर पर परमिट लिया गया था, यानी लाइन बंद होनी चाहिए थी। लेकिन इसी दौरान अचानक बिजली चालू हो गई। अचानक लगे तेज करंट के झटके से जेमाल खंभे के ऊपर ही बुरी तरह से जल गए। करंट लगने के बाद वह नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगने से उनका सिर और पूरा हाथ बुरी तरह झुलस गया था।

इस  घटना से ग्रामीण और परिजन गहरे आक्रोश में हैं। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मृतक जेमाल का शव लेकर सीधे पेटलावद ग्रिड सब-स्टेशन पहुंचे। उन्होंने शव को ग्रिड परिसर में रखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर एसडीओपी अनुरक्ति साबनानी, नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे, और नायब तहसीलदार अंकिता भिड़े पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया और निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अधिकारियों की समझाइश के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया। इसके साथ ही, अधिकारियों ने मौके पर ही मृतक के पुत्र को तत्काल 20 हजार रुपये की अंत्येष्टि की सहायता राशि प्रदान की।

प्रशासन ने परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत अन्य सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.