सारंगी, संवाददाता।
महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जननायक टंट्या मामा की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, सारंगी मंडल द्वारा चौपाटी स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष पप्पूलल गामड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टंट्या मामा के त्याग, बलिदान एवं समाजहित में किए गए योगदान को नमन करते हुए कहा कि टंट्या मामा का जीवन अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महामंत्री रामचन्द्र भुरिया महामंत्री पवन गुर्जर सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश गणावा वरिष्ठ नेता परमानंद पाटीदार युवा मोर्चा जिला मंत्री महेंद्र सिंह चंद्रावत मंडल मंत्री दिनेश मुनिया मंडल मंत्री अर्जुन डामर राजकुमार पालीवाल सोशल मीडिया प्रभारी जयराज भट्ट हेमेंद्र सिंह राठौर कार्यालय मंत्री बाबूलाल पाटीदार जितेन वर्मा आईटीसेल प्रभारी दीपक पाटीदार एवं मंडल व मोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने टंट्या मामा के आदर्शों को आत्मसात करने एवं एकता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

