News@ हरीश राठौड
झाबुआ। इंदौर लोकायुक्त टीम ने झाबुआ में भ्रष्टाचार के एक मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ लेखापाल जामसिंह अमलियार को 14,500 रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। यह कार्रवाई लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई।
शिकायत शिक्षक ने की थी...
शिक्षक शांतिलाल वसुनिया, जो अम्बापाडा संकुल केंद्र बोलासा में माध्यमिक शिक्षक हैं, ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि विभाग ने योग्य अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने के बजाय अपात्र लोगों को तैनाती दी। इसी मामले में जारी कारण बताओ सूचना समाप्त कराने के बदले उनसे 50,000 रुपये की मांग की गई।
सत्यापन के बाद ट्रैप टीम गठित....
शिकायत सही पाए जाने के बाद 11 दिसंबर 2025 को ट्रैप दल बनाया गया। टीम ने झाबुआ में कार्रवाई करते हुए आरोपित जामसिंह अमलियार को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज....
गिरफ्तार लेखापाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
ट्रैप टीम के सदस्य....
ट्रैप टीम में कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, कार्यवाहक निरीक्षक रेनू अग्रवाल, प्रआर विवेक मिश्रा, आरक्षक विजय कुमार, मनीष माथुर, पवन पटोरिया और आशीष नायडू शामिल थे।

