थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
एसआईआर याने की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इन्टेंसिव रिविजन) का कार्य झाबुआ जिले के थांदला तहसील के सुदूर अंचल के ग्राम उदयपुरिया में यहां कार्यरत पटवारी, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, मोबिलाइजर व कोटवार ने अपनी कठोर लगन व मेहनत से 100 फीसदी मतदाता सूची का कार्य कर अपनी अनूठी छाप झाबुआ जिले में छोड़ी है। केन्द्र की मोदी सरकार की पहल पर चुनाव आयोग के निर्देश में जारी इस महाअभियान का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य वोटर छूटे नहीं व कोई भी फर्जी वोटर इस नई मतदाता सूची में जुड़े नहीं। मप्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ जिसमें थांदला तहसील के ग्राम पंचायत उदयुपरिया में बीएलओ, पटवारी, सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मोबिलाइजर, कोटवार ने सुदूर अंचल के ग्रामीणों की विशेष बैठकें लेकर उन्हें एसआईआर का महत्व समझाया व इसके लिए जाग्रत किया तथा उन्हें फार्म भरे। नतीजा यह हुआ कि यह कार्य तेज रफ्तार से पूरा हो गया। एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य होने पर उदयपुरिया के सरपंच भारत कटारा ने एक समारोह का आयोजन किया तथा क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में बीएलओ, पटवारी, सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मोबिलाइजर, कोटवार को शॉल-स्वेटर, मफलर एवं मिठाइयों के पैकेट्स देकर सम्मानित किया तथा उनके उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा की। इस दौरान सरपंच एवं भाजपा मंडल के महामंत्री भारत कटारा ने ग्रामीणों को एसआईआर के महत्वता समझाई व प्रधानमंत्री मोदी के लोकतंत्र को ओर अधिक मजबूत करने वाला सहासिक कदम बताया।

