आखिर कार जों इस्टेटस डाला वहीं किया ,बेड टच का लगा था आरोप।.... माही नदी में कूदे शिक्षक का शव मिला , बेट टच का लगा था आरोप .....

 



सुरेश चन्द्र परिहार।


करवड़ घुघरी के समीप माही नदी में कल दोपहर कूदने वाले युवक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया युवक ने सोमवार दोपहर माही नदी पुल से छलांग लगाई थी कूदने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक  स्टेटस लगाया था जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक स्कूल को ठहराया था सूचना मिलने पर सारंगी एवं करवड़ पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर माही नदी तक पहुंची और युवक की तलाश शुरू की शाम तक युवक का पता नहीं चलने पर गोताखोरों को झाबुआ से बुलाया गया था करीब 2 घंटे की मस्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली और अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया  गया था मंगलवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और लगभग 10:00 बजे युवक का शव नदी से मिल गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.