News@ हरिश राठौड़
पेटलावद जिला विपणन अधिकारी सुश्री अमिता मोरे ने बताया कि पेटलावद डबल लॉक केंद्र पर खाद की उपलब्धता समाप्त होने की स्थिति में किसानों को टोकन जारी किए गए। इसके पश्चात पेटलावद मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाले दो उप-केंद्रों से खाद का वितरण सुव्यवस्थित रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।

