भारतीय पत्रकार संघ का सर्व रोग निदान शिविर 28 दिसम्बर को थांदला में... गुजरात के प्रसिद्ध एसएमएस अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम करेगी सर्व रोगों का निदान...




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला। पहली सुख निरोगी काया के गुरु मंत्र पर कार्य करते हुए क्षेत्र की जनता को आरोग्य बनाने के उद्देश्यों को लेकर इस बार भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप दायजी के मार्गदर्शन में प्रदेश संयोजक सुधीर शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष समकित तलेरा, जीवदया प्रेमी पवन नाहर, जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़, तहसील अध्यक्ष विवेक व्यास, हाजी कादर शेख, पार्षद राजू धानक, समाजसेवी कमलेश दायजी, मनोज उपाध्याय, नीलिमा डाबी, इमरान खान, प्रीतिश शर्मा आदि द्वारा थांदला के मेट्रो गार्डन (शीतला माता मंदिर) पर विशाल निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर की जानकारी साझा करते हुए संयोजक समकीत तलेरा, पवन नाहर व सुधीर शर्मा ने बताया कि इस बार का शिविर बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें वर्तमान समय की सबसे बड़ी दिल व हड्डियों से सम्बन्धी बीमारी के साथ  बच्चों की बीमारी, आँखों की बीमारी, नाक, कान, गला, पेट व स्किन सम्बन्धी बीमारी, महिलाओं की समस्याओं के साथ ही मानसिक रोग, शुगर, पाइल्स, लकवा व कैंसर जैसी गम्भीर व लाइलाज बीमारियों के निदान व उचित परामर्श के लिए निकटवर्ती गुजरात के बड़ौदा शहर के प्रसिद्ध एसएमएस अस्पताल के विशेषज्ञ 15 डॉक्टरों की टीम थांदला आ रही है। क्षेत्र व आसपास शहरों की जनता भी इस शिविर  में आकर अपने व परिजनों की बीमारियों का ईलाज करवा सकते है। शिविर में ईसीजी व लेबोरेटरी आदि आवश्यक सभी जाँच भी निःशुल्क की जावेगी तथा आवश्यक दवाइयों को निःशुल्क अथवा कम दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। नाहर ने बताया कि इस अवसर पर गम्भीर रोगीयों अथवा घुटना व कूल्हे की जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, सर्जिकल, गायनेक, नाक-कान-गला व अन्य जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी रोबोटिक पद्धति से करवाई जाएगी, पथरी के बिना टाँके वाला ऑपरेशन सुविधा के साथ ही, हृदय रोग चिकित्सा में बायपास सर्जरी व एंजियोप्लास्टी की भी सुविधा शिविर में रहेगी जिन्हें संस्था द्वारा बड़ौदा लाने व छोड़ने के लिए वाहन सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। भारतीय पत्रकार संघ के सदस्यों ने समस्त स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जनता से 28 दिसम्बर रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेट्रो गार्डन पर लगने वालें इस मेगा स्वास्थ शिविर में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.