News@ हरिश राठौड़
*पेटलावद* मेहगांव निवासी प्रेमनारायण राठौर (भजन) के पिता स्व. सेठ रामलाल राठौर की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुना में निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं अखिल भारतीय राठौर महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राम मैरिज गार्डन, पुरानी छावनी, गुना में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से राठौर समाज की महिला प्रतिभाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ कर्मवीर सम्मान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से आई दर्जनों महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में चार जोड़े विवाह सूत्र में बंधे।
*पेटलावद की सुमन सोलंकी का सम्मान हुआ*
इसी गरिमामयी आयोजन में झाबुआ जिला अंतर्गत पेटलावद से राठौड़ महिला मंडल अध्यक्ष सुमन सोलंकी का भी विशेष सम्मान किया गया। सुमन सोलंकी ने महिला सम्मेलन में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए महिला सशक्तिकरण, सामाजिक एकता और संगठन की भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति में महिलाओं की निर्णायक भूमिका है और ऐसे आयोजन महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
पेटलावद से राठौड़ महिला अध्यक्ष के रूप में सुमन सोलंकी की उपस्थिति को सम्मेलन में सराहा गया और उनके सामाजिक योगदान की प्रशंसा की गई। उनके सम्मान से पेटलावद क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण रहा। समाज जनों परिवार जनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने इस सम्मान पर सुमन सोलंकी को बधाई दी।

