थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला। भारतीय पत्रकार संघ द्वारा एसएमएस अस्पताल बड़ौदा (गुजरात) के सहयोग से निःशुल्क विशाल सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएमएस अस्पताल के सीईओ डॉ. कमलेश वैष्णव, सीनियर ऑर्थो सर्जन डॉ. आशीष गोयल, फिजिशियन डॉ कुणाल शाह, जनरल सर्जन डॉ. अंकित पॉल, बिजनेस डेवलपमेंट चेयर पर्सन राधा गोहिल व रिसेप्शनिस्ट आरती पंचाल सहित 15 सदस्यों की टीम ने क्षेत्र के 354 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें से गम्भीर रोग के लिए चयनित 13 मरीजों को बड़ौदा बुलवाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बल योजना के चेयर पर्सन पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत ने कहा कि ग्रामीणों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है ऐसे में समय समय पर इन शिविरों का माध्यम से उन्हें अपनी जाँच करवाते रहना चाहिए। शेखावत ने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही है लेकिन यदि वे सेवा के कार्य में भी कदम बढ़ाते है तो निश्चित जनता को ज्यादा लाभ मिलता है। गाँधीवादी विधायक वीरसिंह भूरिया ने शिविर में शामिल होकर क्षेत्र की जनता से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेते हुए एसएमएस अस्पताल से उनकी कार्यशैली जानकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में आये धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत भंसाली ने कहा कि आज आयुष्मान भारत योजना से जनता के लाखों के ऑपरेशन निःशुल्क हो रहे है फिर भी शिविर के माध्यम से जनता जब अस्पतालों में जाती है तो उन्हें परेशानियों का सामना नही करना पड़ता है। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संयोजक व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने मधुर गीत से सेवा संकल्पों की सराहना की, युवा समाजसेवी पूर्व जियोस विश्वास सोनी ने कहा कि भारतीय पत्रकारों की टीम समाज में अनेक समाजसेवा के कार्य करती आ रही है यह इस क्षेत्र की विशेषता है ऐसे में मरीजों को हर सम्भव मदद मिलें इसके लिए वे संगठन के साथ है, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा ने भी पत्रकारों के कार्य की सराहना कर एसएमएस अस्पताल के प्रथम नगर आगमन पर उनका स्वागत किया, सामाजिक कार्यकर्ता आंनद दीक्षित ने भी सभी सेवा कार्यों में शामिल इकाई को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
*अतिथियों संग अस्पताल टीम का हुआ स्वागत विशेष कार्यो के लिए तीन सदस्य सम्मानित*
भारतीय पत्रकार संघ के इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में आमंत्रित अतिथियों का शिविर सदस्यों ने गर्म जोशी से स्वागत किया वही एसएमएस अस्पताल की 15 सदस्यीय टीम का अतिथियों व आयोजन समिति ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर मेघनगर के युवा समाजसेवी मोहन प्रजापत, नगर के युवा समाजसेवी अर्पित लुणावत व कमलेश जैन (दायजी) का उनके सेवा क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए विशेष सम्मानित किया गया। सभी आमंत्रित अतिथियों का परिचय संगठन के प्रदेश संयोजक सुधीर शर्मा ने करवाया वही स्वागत उद्बोधन शिविर संयोजक समकित तलेरा ने दिया, संगठन के वरिष्ठ सदस्यों में जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़, प्रकाश पड़ियार, हाजी कादर शेख, इमरान खान, मोहनलाल यादव, राजू धानक, दिव्या कांकरिया, मयूरी धानक आदि ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वही शिविर का संचालन जीवदया प्रेमी पवन नाहर ने व आभार ब्लॉक अध्यक्ष विवेक व्यास ने माना। शिविर में रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, जय जिनेंद्र ग्रुप, भोला भण्डारा परिवार, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया, आंनद चौहान, गुलाम कादर, प्रकाश मेहता, अभय जैन, देवेंद्र अरोड़ा सहित अनेक समाजसेवी सदस्यों की उपस्थिति रही।
एसएमएस अस्पताल ने की महत्वपूर्ण घोषणा
शिविर के माध्यम से अथवा आयुष्मान कार्ड धारी सदस्यों के सभी ऑपरेशन निःशुल्क किये जायेंगें वही भारतीय पत्रकार संघ व धर्मदास गण परिषद के लेटर पेड पर उल्लेखित जो भी मरीज अस्पताल में आएगा उसके लिए निःशुल्क ओपीडी के साथ दवाइयों में भी 20 प्रतिशत तक कि छूट दी जाएगी। अस्पताल मैनेजमेंट ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की सामान्य या सर्जिकल डिलेवरी पर कोई शुल्क नही लिया जाता है बल्कि उन्हें संस्था की ओर से एक चाँदी का सिक्का भी उपहार में दिया जाता है।



