जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा मैदान में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से देखा गया। जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा 9 वी से 12 वी तक की कक्षा के विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए ।

 


समाचार 20 न्यूज

जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय  थांदला में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा मैदान में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से देखा गया। जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा 9 वी से  12 वी तक की कक्षा के विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए ।

केवी ,नवोदय और देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा निम्न प्रश्न पूछे गए

1. परीक्षा में तनाव एवं घबराहट को कैसे दूर करे।

2. पाठ्यक्रम का रिवीजन कम समय में कैसे पूर्ण करे।

3. ऑनलाइन पढ़ाई से सोशल मिडिया और ऑनलाइन गेमिंग को कैसे दूर करे ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में परीक्षा हम कई बार दे चुके होते है। और यह हमारी जीवन यात्रा का हिस्सा है। परीक्षा देने से आपको कई अनुभव होते हे जो आपकी ताकत है।आत्मविश्वास बनाये रखे एवं तनाव के माहौल से खुद को दूर रखे ।साथ ही उन्होंने कहा कि आप वही करे जो आप अब तक करते आ रहे है। आत्मविश्वास बनाए एवं परीक्षा को एक त्यौहार की भांति ले। निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की महत्ता पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने पालकों से निवेदन किया की खुद के अधूरे सपनों को अपने बच्चे पर नही थोपे।

कार्यक्रम के प्रसारण में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, प्राचार्य भावना शेल्के, शिक्षक अभिषेक जायसवाल, संतोष कुमार चौरसिया, शिवशंकर गौर ममता, भारती और अंजलि चौरसिया,  एवं समस्त स्टाफ के  उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.