News@ सुरेश चंद्र परिहार
सारंगी विद्युत विभाग के कर्मवीरों को बहुत बहुत आभार जिन्होंने टूटे तारों को रात में ही जोड़ दिया शुक्रवार रात्रि में अचानक जब बिजली चली गई थी, तब बरसात भरी रात में विद्युत विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी जितने डिंडोर आउटसोर्स, गोपाल गरवाल आउटसोर्स और भावेश पाटीदार लाइन परिचालक सारंगी कैंप प्रभारी के द्वारा रात्रि मे सर्चिंग कर पता लगाया कि पेड़ गिरने से 11 के व्ही के तार टूट जाने से बिजली चली गई है, जिसे बरसात भरी रात्रि 3 बजे अपने अथक प्रयासों से गिरे हुए पेड़ को काट कर हटाया और रात्रि में ही टूटे तारों को जोड़ कर बिजली को सुचारू रूप से चालू किया। ऐसे कर्मवीरों की निस्वार्थ सेवा को सलाम जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से हमारी रात को रोशन किया। उनकी सेवा और समर्पण की भावना को साधुवाद ओर बहुत बहुत आभार