सुरेश चन्द्र परिहार।
करवड़ में गणेश विसर्जन करने पहुंचा एक युवक नागणेचा मंदिर करवड़ में धोबी घाट स्थित नदी में डूब गया। बताया जा रहा है विशाल (संदीप) पिता अशोक शर्मा उम्र 28 साल गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने खाल में उतरा था। तभी प्रतिमा के साथ वह पानी में डूब गया। स्थानीय गोता खोरों युवकों ने तलाश कर शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद सिविल अस्पताल भेजा है परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है परिवार का इकलौता चिराग था जो अब बुझ गया है।