पेटलावद दशहरे के दिन अच्छाइयों से बुराइयों का अंत करने प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया जाता है इस वर्ष नगर परिषद द्वारा रावण 55 फीट एवं मेघनाथ 25 फीट का निर्माण करा कर मेला ग्राउंड पर झांकी पर सवार श्री राम परिवार के आने के पश्चात श्री राम द्वारा रावण दहन किया जाता है इसी कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों नगर परिषद के अलावा हजारों की संख्या में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र से नागरिक आते हैं सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी ने बताया कि दशहरे की तैयारी परिषद द्वारा 15 दिन पूर्व से की जाती है जिसमें मेला ग्राउंड स्वच्छता विद्युत आपूर्ति अन्य व्यवस्थाएं सहित रावण निर्माण भी है
चप्पा चप्पा पर रहेगी पुलिस की नजर
टी आई श्री निर्भय सिंह भूरिया के अनुसार दशहरे का त्यौहार आपसी सद्भाव व भाईचारे का है यह दिन बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का संदेश भी देता है इसलिए सभी लोग कानून का सम्मान कर पुलिस को सहयोग करें हालांकि पुलिस अपना काम करेगी इसके अलावा महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी